Adinath Bhagwan ki Aarti | आदिनाथ भगवान की आरती – Puja Vidhi

आदिनाथ भगवान की आरती

Adinath Bhagwan ki Aarti

आदिनाथ भगवान आरती | Adinath Bhagwan ki Aarti 

आरती उतारूँ आदिनाथ भगवान की

माता मरुदेवि पिता नाभिराय लाल की

रोम रोम पुलकित होता देख मूरत आपकी

आरती हो बाबा, आरती हो,

प्रभुजी हमसब उतारें थारी आरती

तुम धर्म धुरन्धर धारी, तुम ऋषभ प्रभु अवतारी

तुम तीन लोक के स्वामी, तुम गुण अनंत सुखकारी

इस युग के प्रथम विधाता, तुम मोक्ष मार्म के दाता

जो शरण तुम्हारी आता, वो भव सागर तिर जाता

हे… नाम हे हजारों ही गुण गान की…

तुम ज्ञान की ज्योति जमाए, तुम शिव मारग बतलाए

तुम आठो करम नशाए, तुम सिद्ध परम पद पाये

मैं मंगल दीप सजाऊँ, मैं जगमग ज्योति जलाऊँ

मैं तुम चरणों में आऊँ, मैं भक्ति में रम जाऊँ

हे झूमझूमझूम नाचूँ करुँ आरती

।। इति आदिनाथ भगवान की आरती समाप्त ।।

।। Iti Adinath Bhagwan Ki Aarti Ends ।।

Download Adinath Aarti in PDF/MP3

By clicking here you can free download Adinath Aarti in PDF fromat or also can print it.

Also Read