दशा माता की आरती, Dasha Mata Aarti in Hindi

dasha mata aarti in hindi

दशा माता की आरती

आरती श्री दशा माता की ।

जय सत-चित्त आनंद दाता की ।।

भय भंजनि अरु दशा सुधारिणी ।

पाप-ताप-कलि कलुष विदारणी।

शुभ्र लोक में सदा विहारणी ।

जय पालिनी दिन जनन की ।

आरती श्री दशा माता की ।।

अखिल विश्व-आनंद विधायिनी ।

मंगलमयी सुमंगल दायिनी ।

जय पावन प्रेम प्रदायिनी ।

अमिय-राग-रस रंगरली की ।

आरती श्री दशा माता की ।।

नित्यानंद भयो आह्लादिनी ।

आनंद घन आनंद प्रसाधिनी।

रसमयि रसमय मन-उन्मादिनी ।

सरस कमलिनी विष्णुआली की ।

आरती श्री दशा माता की ।।

Leave a Comment