MANGALVAR VRAT KATHA
मंगलवार व्रत कथा
प्राचीन समय की बात है किसी नगर में एक ब्राह्मण दंपत्ति रहते थे उनके कोई संतान न होन कारण वह बेहद दुखी थे. हर मंगलवार ब्राह्मण वन में हनुमान जी की पूजा के करने जाता था. वह पूजा करके बजरंगबली से एक पुत्र की कामना करता था. उसकी पत्नी भी पुत्र की प्राप्ति के लिए मंगलवार का व्रत करती थी. वह मंगलवार के दिन व्रत के अंत में हनुमान जी को भोग लगाकर ही भोजन करती थी.
एक बार व्रत के दिन ब्राह्मणी ने भोजन नहीं बना पाया और न ही हनुमान जी को भोग लगा सकी. तब उसने प्रण किया कि वह अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर ही भोजन करेगी. वह भूखी प्यासी छह दिन तक पड़ी रही. मंगलवार के दिन वह बेहोश हो गई. हनुमान जी उसकी श्रद्धा और भक्ति देखकर प्रसन्न हुए. उन्होंने आशीर्वाद स्वरूप ब्राह्मणी को एक पुत्र दिया और कहा कि यह तुम्हारी बहुत सेवा करेगा.
बालक को पाकर ब्राह्मणी बहुत खुश हुई. उसने बालक का नाम मंगल रखा. कुछ समय उपरांत जब ब्राह्मण घर आया, तो बालक को देख पूछा कि वह कौन है? पत्नी बोली कि मंगलवार व्रत से प्रसन्न होकर हनुमान जी ने उसे यह बालक दिया है. यह सुनकर ब्राह्मण को अपनी पत्नी की बात पर विश्वास नहीं हुआ. एक दिन मौका पाकर ब्राह्मण ने बालक को कुएं में गिरा दिया.
घर पर लौटने पर ब्राह्मणी ने पूछा कि मंगल कहां है? तभी पीछे से मंगल मुस्कुरा कर आ गया. उसे वापस देखकर ब्राह्मण चौंक गया. उसी रात को बजरंगबली ने ब्राह्मण को सपने में दर्शन दिए और बताया कि यह पुत्र उन्होंने ही उसे दिया है. सच जानकर ब्राह्मण बहुत खुश हुआ. जिसके बाद से ब्राह्मण दंपत्ति नियमित रूप से मंगलवार व्रत रखने लगे. मंगलवार का व्रत रखने वाले मनुष्य पर हनुमान जी की अपार कृपा होती है.
How to do Mangalvar Vrat Katha | Tuesday
मंगलवार व्रत कथा का पाठ
To get the best result you should do Mangalvar Vrat Katha ( मंगलवार व्रत कथा ) early morning after taking bath and in front of Lord Hanuman Idol or picture on Tuesday.
Benefits of Mangalvar Vrat Katha
मंगलवार व्रत कथा के लाभ
According to Hindu Mythology doing Mangalvar Vrat Katha on Tuesday is the most powerful way to please Lord Hanuman and get his blessing.
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार मंगलवार को मंगलवार व्रत कथा करने से हनुमानजी बहुत प्रसन्न होते है और सभी मनोकामनाएं पूरी करते है।
Mangalvar Vrat Katha in Tamil/Telgu/Gujrati/Marathi/English
Use Google Translator to get Mangalvar Vrat Katha in language of your choice.
[wp-google-language-translator]
Download Mangalvar Vrat Katha in Hindi PDF/MP3
मंगलवार व्रत कथा हिंदी PDF डाउनलोड
निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर मंगलवार व्रत कथा हिंदी PDF डाउनलोड करे.
By clicking below you can Free Download Mangalvar Vrat Katha in PDF/MP3 format or also can Print it.