लष्मी पूजन का हिन्दू धरम शास्त्रों मैं बहुत ज्यादा महत्व बताया गया हैं. अगर विधिवत और पूरी लक्ष्मी पूजन सामग्री के साथ लक्ष्मी पूजन किया जाये तो माँ लक्ष्मी प्रसन्न होकर आपकी सारी आर्थिक समस्याओ को ख़तम कर देती हैं
आज हम आपके के लिए लाये हैं लक्ष्मी पूजन सामग्री की पूरी लिस्ट जिसकी आपको लक्ष्मी पूजन मैं जरूरत होती हैं
लक्ष्मी पूजन सामग्री | महालष्मी पूजा
अबीर, गुलाल
फूल (गुलाब एवं लाल कमल)
लौंग
अगरबत्ती
हल्दी
अर्घ्य पात्र सहित अन्य सभी पात्र
इत्र की शीशी
इलायची (छोटी)
ऋतुफल
कपूर
केसर
कमलगट्टे
कुंकु
कुशा
खड़ा धनिया
खील-बताशे
गंगाजल
गुलाल,
घृत (शुद्ध घी)
चंदन
चाँदी का सिक्का
चावल
लौंग लगा पान का बीड़ा
तुलसी दल
दही
दीपक
दूध
दूर्वा
धनिया खड़ा
धान्य (चावल, गेहूँ)
धूप बत्ती
नाड़ा
नैवेद्य या मिठाई (पेड़ा, लड्डू, खीर इत्यादि)
पंच पल्लव (बड़, गूलर, पीपल, आम और पाकर के पत्ते)
पंच मेवा
पान के पत्ते
पुष्पमाला,
बड़े दीपक के लिए तेल
मौली
यज्ञोपवीत 5
रुई
रोली
लक्ष्मीजी को अर्पित करने हेतु वस्त्र
लाल कपड़ा (आधा मीटर)
शकर
शहद (मधु)
श्रीफल (नारियल)
सप्तधान्य
सफेद कपड़ा (आधा मीटर)
सिंदूर
सुपारी,
सौभाग्य द्रव्य- मेहँदी चूड़ी, काजल, पायजेब,
हल्दी की गाँठ,