What is kali haldi? (काली हल्दी क्या है?)
काली हल्दी दरअसल हल्दी की ही एक प्रजाति जो दिखने में अंदर से हल्के काले रंग की होती है . काली हल्दी बहुत ही गुणकारी होती है और इसमें वशीकरण की अद्भुत क्षमता होती है।
तंत्र विद्या मै काली हल्दी के बहुत से चमत्कारी टोटके बताये गए है. काली हल्दी को, धन समृद्धि के लिये विशेष माना जाता है। आइए जानते हैं काली हल्दी के कुछ ऐसे ही अचूक टोटके/उपाय.
Kali Haldi ke Totke | काली हल्दी के टोटके/उपाय
- अगर किसी को नजर लग गई हैं तो काले कपड़े में काली हल्दी की गांठ बांधकर 7 बार उस पर से उसारें तथा बहते जल में बहा दें।
- कोई नया काम शुरू करने पहले काली हल्दी का तिलक लगाए काम जरूर सफल होगा
- धन प्राप्ति के लिए शुक्ल पक्ष के पहले शुक्रवार को चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेसर तथा सिंदूर को लक्ष्मी जी की तस्वीर के सामने रखकर पूजा करे और फिर अपनी तिजोरी मै रख दे.
- घर मै शांति के लिए काली हल्दी को सिद्ध करके १ काळा कपडे मै बाँध कर मुख्या द्वार पर टांग दे
- व्यापर मै सुधार के लिए 1 पीले कपड़े में काली हल्दी, 11 गोमती चक्र, एक चांदी का सिक्का तथा 11 कौड़िया बांधकर 108 बार “ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः” का जाप करें और तिजोरी में रख दें।
- अगर किसी व्यक्ति की बीमारी सालो से ठीक नहीं हो रही है तो गुरुवार के दिन आटे के दो पेड़े बनाकर उसमें गीली चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी सी पिसी काली हल्दी को दबाकर रोगी व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें।
- शुक्लपक्ष के प्रथम गुरूवार से नियमित रूप से काली हल्दी पीसकर तिलक लगाने से ये ग्रह ( गुरू और शनि)शुभ फल देने लगेंगे।
- दीपावली के दिन पीले वस्त्र में काली हल्दी के साथ एक चांदी का सिक्का बाँध कर तिजोरी में रख देने से वर्ष भर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
- गुरु पुष्य नक्षत्र को काली हल्दी सिन्दूर में रखकर धूप देने के बाद लाल कपड़े में लपेटकर 1-2 सिक्कों के साथ उसे तिजोरी में रख दें। धन की वृद्धि होने लगेगी।
काली हल्दी सिद्ध करने का उपाय
किसी भी अष्टमी को काली हल्दी सिद्ध कर सकते हैं। इस दिन प्रात: उठकर नित्यकर्म से निवृत्त होकर पूर्व की ओर मुख करके आसन पर बैठ जाएं। तत्पश्चात् काली हल्दी की गांठ को धूप-दीप देकर नमस्कार करें। फिर उगते हुए सूर्यको नमस्कार करें और 108 बार (ॐ ह्रीं सूर्याय नम:) का जाप करें। इसके बाद स्थापित काली हल्दी की पूजा करें। पूरे दिन व्रत रखें और फलाहार करें।
जब भी काली हल्दी के टोटके या उपाय करे तो यह सावधानी जरूर रखे.
काली हल्दी सिद्ध करते समय मूली, गाजर और जिमींकंद का प्रयोग वर्जित है।।
काली हल्दी के टोटके/उपाय मै सच्चे मन से विश्वास करे तभी वो सफल होगा.
Hope you find these Kali Haldi ke Totke/Upay in Hindi useful and solve your all problems.