मंगलवार के टोटके | Mangalwar Ke Totke

मंगलवार को हनुमानजी का दिन होता है। जिसे हनुमान जी का आशीर्वाद मिल गया तो समझो उसके सारे काम हो गए। मंगलवार को करें यह टोटके/उपाय, बन जाएगा बिगड़ा काम।

मंगलवार के टोटके/उपाय

  • आप मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं और दाहिने हाथ के अंगुठे से हनुमान जी के सिर से सिंदूर लेकर सीता माता श्री चरणों में लगा दें इससे आपकी हर मनोकामना पूरी हो जाएगा।
  • मंगल के दिन सुबह के दिन एक धागे में चार मिर्चें नीचे डालकर उसके ऊपर नींबू डालें और फिर उसके ऊपर तीन मिर्चें और लगाए। इसके बद इसे घर और व्यवसाय के दरवाजे पर लटका दें। इससे नकारात्मकता खत्म हो जाएगी और सकारात्मकता का संचार होगा।
  • मंगलवार के दिन पीपल के 11 पत्ते लेकर साफ जल से धो लें। इन पत्तों पर चंदन या कुमकुम से प्रभु श्रीराम का नाम लिखें। इसके बाद हनुमान जी के मंदिर में जाकर इन पत्तों को अर्पित कर दें। इससे जीवन के दुख कम होंगे।
  • प्रत्येक मंगलवार को नजदीकी मंदिर में जाकर हनुमान जी को बनारसी पान अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में हमेशा हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी और आपके सभी काम बनते रहेंगे।
  • मंगलवार को सुबह लाल गाय को रोटी देना शुभ है।
  • मंगलवार को हनुमान मंदिर या गणेश मंदिर में नारियल रखना अच्छा माना जाता है।
  • मिटटी के बर्तन में हनुमान जी को बूंदी का भोग लगाये , फिर गरीबो को दान कर दे
  • मंगलवार को हनुमान मंदिर में तुलसी का पत्ता चढ़ाए
  • राम लिखी लाल रंग की ध्वजा  मंगलवार को हनुमान जी को चढ़ाए
  • मंगलवार के दिन लाल चंदन,लाल गुलाब के फूल तथा रोली  को लाल कपड़े में बांधकर एक सप्ताह के लिए मंदिर में रख दें. एक सप्ताह के बाद उनको घर की तथा दुकान की तिजोरि में रख दें 
  • प्रत्येक मंगलवार को बच्चे के सिर पर से कच्चा दूध 11 बार वार कर किसी जंगली कुत्ते को शाम के समय पिला दें
  • सुबह सूरज उगने के समय एक गुड का डला लेकर किसी चौराहे पर जाकर दक्षिण की ओर मुंह करके खडे हो जांय ! गुड को अपने दांतों से दो हिस्सों में काट दीजिए ! गुड के दोनो हिस्सों को वहीं चौराहे पर फेंक दें और वापिस आ जांय
  • लगातार आठ मंगलवार हनुमान जी के मंदिर एक नारियल ले कर जाये उसके सिंदूर से स्वस्तिक बनाये हनुमान जी को अर्पित कर वहां बैठ कर ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करे
  • मंगलवार  के दिन एक साबुत पानी वाला नारियल लेकर उसे बीमार व्यक्ति के सिर पर से 21 बार उसार  कर किसी मंदिर की आग में डाल दें। साथ ही हनुमानजी की प्रतिमा को चोला चढ़ाकर हनुमानचालिसा पढ़े।

मंगल ग्रह के उपाय

मंगल  कवच 

ऋणमोचन मंगल स्तोत्र

मंगल गायत्री मंत्र

मंगल मंत्र

साप्ताहिक टोने टोटके के उपाय (Click Below)

सोमवार के टोटके | Monday ke Achook Totke

मंगलवार के टोटके | Tuesday Totke 

बुधवार के टोटके | Wednesday Totke  

गुरुवार के टोटके | Thursday Totke 

शुक्रवार के टोटके | Friday Totke

शनिवार के टोटके | Saturday ke Totke

रविवार के टोटके | Sunday Totke

अमावस्या के टोटके | Amavasya ke Totke

Use these Tone Totke ke Upay in Hindi (मंगलवार के टोटके/उपाय )to solve all your problems

Print Friendly, PDF & Email