ज्योतिष शास्त्र में सोमवती अमावस्या को विशेष तिथि माना गया है। मान्यता है कि सोमवती अमावस्या को किए गए टोटके विशेष फल प्रदान करते हैं। आप इनमें से किसी भी एक सोमवती अमावस्या के उपाय को कर अपने लिए सुख संपत्ति के द्वार खोल सकते हैं। सोमवती अमावस्या के दिन शिव पूजन का बहुत ज्यादा महत्व हैं
सोमवती अमावस्या के दिन करने वाले उपाय/टोटके
धन प्राप्ति के लिए सोमवती अमावस्या के उपाय/टोटके
- सोमवती अमावस्या के दिन आप मछलियों को आटे की गोलियां जरूर खिलायें.
- सोमवती अमावस्या के दिन काली चींटियों को शकर मिला हुआ आटा खिलाएं।
- सोमवती अमावस्या के दिन किसी अच्छे पंडित से अपने घर में शिवपूजन एवं हवन करवाना चाहिए।
ग्रह दोष शांति के लिए सोमवती अमावस्या के उपाय/टोटके
- सोमवती अमावस्या के दिन शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करे और शिव मदिर मैं सवा किलो चावल का दान करे
पितृ दोष शांति के लिए सोमवती अमावस्या के उपाय/टोटके
- सोमवती अमावस्या को पीपल के वृक्ष की पूजा करें तथा पेड़ को जनेऊ व अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें उसकी सात परिक्रमा करें।
- अमावस्या के दिन स्टील के लोटे में दूध, पानी, काले और सफ़ेद तिल एवं जौ मिला ले, पीपल की जड़ में अर्पित कर दे।
- सोमवती अमावस्या के दिनअपने पूर्वजों के नाम पर किसी गाय, ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद भिखारी को भोजन दान करें।
- सोमवती अमावस्या को गाय को पांच फल खिलाने चाहिए
- सोमवती अमावस्या के दिन भूल कर भी तुलसी के पत्ते या बिलव पत्र नहीं तोड़ने चाहिए
कालसर्प दोष शांति के लिए सोमवती अमावस्या के उपाय/टोटके
- सोमवती अमावस्या के १ चांदी का नाग नागिन का जोड़ा सफ़ेद फूल के साथ नदी मैं प्रवाह करे कालसर्प दोष का निवारण होगा
सोमवती अमावस्या के उपाय/टोटके पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करे तभी सफल होंगे
सोमवती अमावस्या व्रत कथा
अमावस्या कब है
अमावस्या के दिन करने वाले उपाय/टोटके