सावन में शिवजी को प्रसन्न करने के उपाय

सावन का महीना शिवजी को बहुत प्रिय है, श्रावण मास मै शिवजी की पूजा करके उन्हे प्रसन्न करना बहुत आसान होता है और शिवजी आपकी सारी मनोकामना पूरी करते है. श्रावण (सावन) के सोमवार को भगवान शिव की आराधना को विशेष माना गया है।

श्रावण मास (सावन का महीना) 2020

जुलाई 6 2020 से चालू होकर अगस्त 3, 2020 को ख़तम होगा.

जुलाई 6, 2020, सोमवार
प्रथम श्रावण सोमवार व्रत

जुलाई 13, 2020, सोमवार
द्वितीय श्रावण सोमवार व्रत

जुलाई 20, 2020, सोमवार
तृतीय श्रावण सोमवार व्रत

जुलाई 27, 2020, सोमवार
चतुर्थ श्रावण सोमवार व्रत

अगस्त 3, 2020, सोमवार
पञ्चम श्रावण सोमवार व्रत
श्रावण समाप्त

सावन के महीने मैं भगवान शिवजी का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ सरल और अचूक उपाय  शिवपुराण मैं बताये गए है। ये उपाय करके आप शिवजी को प्रसंन्न कर सकते है।

सावन के महीने मैं भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं भगवान शिव को सफ़ेद तिल्ली चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।
सावन के महीने मैं भगवान शिव को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है।
सावन के महीने मैं भगवान शिव को गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।
सावन के महीने मैं रोज 21 बिल्वपत्रों पर चंदन से ऊं नम: शिवाय लिखकर शिवलिंग पर चढाने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
सावन के महीने में रोज सुबह घर में गोमूत्र का छिड़काव करें एंव गुग्गल का धूप दें,घर की सारी परेशानिया ख़तम हो जाएगी।
सावन में रोज बैल को हरा चारा खिलाने से जीवन में सुख-समृद्धि आएगी।
सावन में गरीबों को भोजन कराने से पितरों की आत्मा को शांति मिलेगी।
सावन में रोज सुबह किसी शिव मंदिर में जल अभिषेक कर काले तिल अर्पण करने से मन को शांति मिलेगी।
सावन में रोज सुबह आटे की गोलियां मछलियों को खिलाने से धन प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं पानी में दूध व काले तिल डालकर शिवलिंग का अभिषेक करने से बीमारियां दूर होती हैं.
सावन के महीने मैं घी से अभिषेक करने पर वंशवृद्धि होती है।
सावन के महीने मैं इत्र से अभिषेक करने पर भौतिक सुखों मैं वृद्धि होती है।
सावन के महीने मैं शहद से अभिषेक करने पर परिवार में बीमारियों नहीं रहती।
सावन के महीने मैं गन्ने के रस से अभिषेक करने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती है।
सावन के महीने मैं सरसों के तेल से अभिषेक करने से शत्रुओं का नाश होता।
सावन के महीने मैं कमल पुष्प चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं कुशा चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं दूर्वा चढ़ाने से आयु बढ़ती होती है।
सावन के महीने मैं धतूरा अर्पित करने से पुत्र रत्न की प्राप्ति होती है।
सावन के महीने मैं कनेर का पुष्प चढ़ाने से परिवार में कलह नहीं होती हैं।
सावन के महीने मैं शमी का पत्ता चढ़ाने से पापों का नाश होता
उक्त उपायों के अलावा सावन माह मैं निचे दिए गए स्त्रोत , चालीसा, या कवच का नित्य पाठ करने से भी शिवजी बहुत प्रसन्न होते है-

108 Names of Lord Shiva
महामृत्युंजय मंत्र
शिवताण्डवस्तोत्रम्
शिव अष्टोत्तर शतनाम
Shiva Chalisa | शिव चालीसा
शिव जी की आरती
शिव मंत्र
शिव पूजा विधि
अर्धनारीश्वर अष्टकम
बिल्वाष्टकम स्तोत्रम
द्वादश ज्योतिर्लिङ्ग स्तोत्रम्
काशीविश्वनाथष्टकम्
रुद्राष्टकम
शिव गायत्री मंत्र
शिव कवच
शिव महिम्न स्तोत्
शिव पञ्चाक्षरिस्तोत्रम्
Shiva Rudrashtakam Stotra
शिवाष्टकम्
निर्वाण षटकम्
लिङ्गाष्टकम्

Print Friendly, PDF & Email