भगवान शिव को हम भोले भंडारी भी कहते हैं क्यूंकि भगवान् शंकर बहुत भोले हैं और यदि कोई सच्ची श्रद्धा भक्ति से शिवलिंग पर सिर्फ एक लोटा पानी भी अर्पित करे तो भी शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं। भगवान शिवजी को प्रसन्न करने के लिए शिव पूजा विधि पूर्वक करे तो शिवजी सारी मनोकामना पूरी करते हैं।
Shiv Puja (Pujan) Vidhi In Hindi
- सोमवार को शिव पूजन का विशेष महत्व हैं वैसे आप किसी भी दिन शिव पूजा कर सकते हैं। सुबह जल्दी स्नान करके और सफ़ेद कपडे पहनकर शिव पूजन करना चाहिए।
- शिव जी की पूजा सुबह में पूर्व दिशा की ओर मुंह करके करनी चाहिए।
- शाम में शिव जी की पूजा पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके करनी चाहिए।
- रात्रि में शिव जी की पूजा उत्तर दिशा की ओर मुंह करके करनी चाहिए।
शिव पूजा का सकंल्प
शिव पूजन शुरू करने से पहले सकंल्प लें। संकल्प करने से पहले हाथों में जल, फूल व चावल लें। सकंल्प में जिस दिन पूजन कर रहे हैं उस वर्ष, उस वार, तिथि उस जगह और अपने नाम को लेकर अपनी इच्छा बोलें। अब हाथों में लिए गए जल को जमीन पर छोड़ दें।
शिव पूजन विधि
- अपने बाएँ हाथ की हथेली में जल लें एवं दाहिने हाथ की अनामिका उँगली व आसपास की उँगलियों से निम्न मंत्र बोलते हुए स्वयं के ऊपर एवं पूजन सामग्रियों पर जल छिड़कें
- ॐ अपवित्रः पवित्रो वा सर्वावस्था गतोsपि वा l या स्मरेत पुण्डरीकाक्षं स बाह्रामायंतर: शुचि: ll
- श्रद्धा भक्ति के साथ घी का दीपक लगाएं। दीपक रोली/कुंकु, अक्षत, पुष्प , से पूजन करें।
- अगरबत्ती/धूपबत्ती जलाये
- जल भरा हुआ कलश स्थापित करे और कलश का धूप ,दीप, रोली/कुंकु, अक्षत, पुष्प , से पूजन करें।
- सर्वप्रथम गणेशजी और गौरी का पूजन करे
- अब शिवजी का ध्यान और हाथ मैं अक्षत पुष्प लेकर ” ॐ नमः शिवाय” मंत्र बोलते हुए शिवजी का आवाहन करे
- अक्षत और पुष्प शिवलिंग को समर्पित कर दे
- अब शिवलिंग का जल, कच्चे दूध और पंचामृत से अभिषेक करे
- गन्ने का रस, भांग, शहद, शिवलिंग को अर्पित करे
- पुन्नः शुद्ध जल से अभिषेक करे
- चन्दन, अक्षत, सिंदूर, इत्र ,दूर्वां , बिल्व पत्र ,पुष्प और माला अर्पित करे
- धुप और दीप दिखाए
- शिव जी को चावल सर्वाधिक प्रिय हैं। अतः चावल की खीर, मिठाइयाँ, एवं ऋतुफल जैसे- सेब, चीकू आदि का नैवेद्य अर्पित करे
- आचमन के लिए जल अर्पित करे
- श्री शिव चालीसा का पाठ करे
- अंत मैं शिव आरती करे
- पुष्पांजलि समर्पित करे
शिव पूजा के बाद अज्ञानतावश पूजा में कुछ कमी रह जाने या गलतियों के लिए भगवान् शिव के सामने हाथ जोड़कर निम्नलिखित मंत्र का जप करते हुए क्षमा याचना करे
- मन्त्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं सुरेश्वरं l यत पूजितं मया देव, परिपूर्ण तदस्त्वैमेव l
आवाहनं न जानामि, न जानामि विसर्जनं l पूजा चैव न जानामि, क्षमस्व परमेश्वरं l
हमारी बताई गयी सरल शिव पूजा विधि से शिव पूजन करे और भगवन शिव आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे
Click Below For:
शिव पूजन सामग्री
108 Names of Lord Shiva
महामृत्युंजय मंत्र
शिवताण्डवस्तोत्रम्
शिव अष्टोत्तर शतनाम
Shiva Chalisa | शिव चालीसा
शिव जी की आरती
शिव मंत्र
शिव पूजा विधि
अर्धनारीश्वर अष्टकम
बिल्वाष्टकम स्तोत्रम
द्वादश ज्योतिर्लिङ्ग स्तोत्रम्
काशीविश्वनाथष्टकम्
रुद्राष्टकम
शिव गायत्री मंत्र
शिव कवच
शिव महिम्न स्तोत्
शिव पञ्चाक्षरिस्तोत्रम्
Shiva Rudrashtakam Stotra
शिवाष्टकम्
निर्वाण षटकम्
लिङ्गाष्टकम्