शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव से व्यक्ति को जीवन मैं कई प्रकार की परेशानियों से झूझना पड़ता है। लेकिन अगर आप पर शनिदेव की कृपा हो जाये तो हर क्षेत्र में सफल हो जाते है। जिस व्यक्ति पर शनि की साढ़ेसाती अौर ढय्या चल रही हो और अगर अशुभ फल दे रही हो तो उस वयक्ति को जीवन के हर क्षेत्र मैं कष्टों का सामना करना पड़ता हैं है। ऐसे व्यक्ति का एक ही प्रश्न होता हैं “शनिवार को क्या करे “।
आज हम आपको यह बता रहे हैं की “शनिवार को क्या करे ” जिससे शनि देव के अशुभ फल शुभ हो जाए और आपको जीवन के हर क्षेत्र मैं सफलता मिलनी चालू हो जाये।
शनिवार को क्या करे
- शनिवार के दिन काले कुत्ते को तेल चुपड़ी रोटी खिलाने से शनि देव प्रसन्न होते है।
- शनिवार के दिन तेल से बने खाने को भिखारियों को बाटने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं।
- शनिवार के दिन उड़द की दाल के 4 बड़े सिर पर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिलाएं।
- शनिवार के दिन काले घोड़े की पिछले दायें पैर की नाल अभिमंत्रित करके अपने घर के प्रवेश द्वार पर U आकार में लगाएं
- शनिवार के दिन शाम को चीटियों को आटा खिलाने और मछलियों को दाना डालने से आपका भाग्य खुल सकता है.
- शनिवार के दिन शाम को आप हनुमानजी की मूर्ति के सामने हनुमानचालीसा का 11 पाठ करें
- शनिवार के दिन शनि देव को सरसो का तेल काले टिल डालकर चढायें
- शनिवार के दिन अपनी पहनी हुई एक जोडी चप्पल भिकारी को दे दे
- शनिवार के दिन काला कम्बल और सूखा नारियल किसी गरीब को दान दें