“लाल किताब” ज्योतिष विद्या के मौलिक सिद्धान्तों पर उर्दू भाषा मैं लिखी गयी एक अतभुत किताब है। लाल किताब की सबसे बड़ी खासियत हैं ग्रहों के खराब प्रभावों से बचने के लिए लोगो को बहूत ही सरल टोटके/उपाय बताये गए हैं। जीवन का कोई ऐसा पक्ष नहीं है, जिससे संबंधित टोटके लाल किताब मैं न बतलाये गये हों।
लाल किताब में बताये गए टोटके/उपाय बहुत ही सुरक्षित है।
धन प्राप्ति के लिए लाल किताब के सिद्ध टोटके/उपाय
धन प्राप्ति के लिये शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी का पूजन करे और अंधे बच्चो के स्कूल मैं जाकर 27 संतरे/केले दृष्टिहीन बच्चों को खिलाएं।
व्यापार में लाभ के लिए लाल किताब के सिद्ध टोटके/उपाय
21 शुक्रवार लगातार 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्यायों को अपने घर पर बुलाकर खीर (मिश्री मिली हुई) का सेवन कराये और दक्षिणा दे
बीमारी से मुक्ति के लिए लाल किताब के सिद्ध टोटके
11 पानी वाले नारियल रोगी के सिर पर से उलटे घुमाकर शिवजी के मंदिर मैं शिवलिंग के पास फोड़कर, नारियल का पानी शिवलिंग पर चढ़ा दें।
नौकरी में तरक्की के लिए लाल किताब के सिद्ध टोटके/उपाय
पांच ग्राम डली वाला सुरमा (१ ही डली) किसी वीरान जगह पर गड्डा खोदे कर गाड दें
नजर दोष के लिए लाल किताब के सिद्ध टोटके/उपाय
मंगलवार के दिन नजर दोष से पीड़ित के सिर पर से कच्चा दूध 11 बार वार कर किसी जंगली कुत्ते को शाम के समय पिला दें