आज के युग मैं इंसान की सबसे बड़ी जरुरत हैं धन मतलब माँ लक्ष्मी. हर वयक्ति लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय ढूंढ़ता रहता हैं जिससे वो ज्यादा से धन की प्राप्ति कर सके. आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ बहुत ही सरल पर अचूक लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय जिन्हे आप आसानी से घर पर करकर आपार धन प्राप्त कर सकते हैं
लक्ष्मी प्राप्ति के घरेलू उपाय
- रोज प्रातकाल घर के मुख्य द्वार पर एक लोटा पानी डालने से मां लक्ष्मी का घर मैं प्रवेश आसान होता हैं |
- घर के अंदर झाड़ू छुपाकर रखे तो धन की प्राप्ति होती हैं
- 21 अभिमंत्रित गोमती चक्र को हल्दी से तिलक कर लाल रंग के कपडे में बांधकर घर की तिजोरी में रखने से माँ लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं
- लक्ष्मी प्राप्ति के लिए रोज रात को 1 चांदी की कटोरी मै 1 कपूर की डली 1 लौंग के साथ जलाये।
- माँ लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए आप रोजाना अपने घर के पूजा स्थान में शुद्ध घी का दीपक जलाये .
- शुक्रवार के दिन एक पीले कपडे मैं पांच पीले रंग की कौड़ी, थोड़ा सा केसर तथा सिक्के बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें।
- शुक्रवार के दिन 9 वर्ष से कम आयु की 5 कन्यायों को घर बुलाकर उन्हें भर पेट खीर (शक्कर के स्थान पर मिश्री डालें) खिलाएं। इसके बाद उन्हें वस्त्र और दक्षिणा देकर पैर छू लें।