महत्त्व, पूजा मुहूर्त, सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त – Puja Vidhi

Akshaya Tritiya 2019 – इस वर्ष अक्षय तृतीया 7 मई 2019 (Akshaya Tritiya) को  है।

Akshaya Tritiya 2019

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) जिसे अखा तीज के नाम से भी जाना जाता है, एक बहुत ही लोकप्रिय त्योहार है जिसे हिंदू और जैन हर साल मनाते हैं. अत्यंत शुभ और पवित्र मानी जाने वाली अक्षय तृतीया, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि में जब सूर्य और चन्द्रमा अपने उच्च प्रभाव में होते हैं. अक्षय तृतीया पर, सूर्य – जिसे चंद्रमा और अन्य सभी ग्रहों का स्वामी माना जाता है – अपने चरम पर होता है. इस दिन किसी भी अन्य दिन की तुलना में सूर्य उज्जवल चमकता है. यह शुभ मुहूर्त नई साझेदारी और शादियों के लिए अनुकूल माना जाता है। नए उपक्रमों का उद्घाटन करने के लिए भी यह एक शुभ दिन माना जाता है.

शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया पर्व के दिन स्नान, होम, जप, दान आदि का अनंत फल मिलता है. इसलिए भारतीय संस्कृति में इसका बड़ा महत्व है. माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन ही पीतांबरा, नर-नारायण, हयग्रीव और परशुराम अवतार हुए हैं. इसीलिए इस दिन इनकी जयंती मनाई जाती है.

अक्षय तृतीया के दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है. अक्षय यानी जो जिसका कभी क्षय न हो या जो कभी नष्ट न हो. वैसे तो सभी बारह महीनों की शुक्ल पक्षीय तृतीया शुभ होती है, किंतु वैशाख माह की तिथि स्वयंसिद्ध मुहूर्तो में मानी गई है.

जैन हर साल जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ, उन्हें ऋषभनाथ भी कहा जाता है के एक वर्ष के उपवास को समाप्त करने के उपलक्ष्य में इस दिन को मनाते हैं.

आदिनाथ भगवान की आरती

इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना गया है। कहते हैं कि इस दिन सोना या फिर कोई भी अन्‍य कीमती वस्‍तु खरीदने से वह अक्षय यानि कभी भी ना खत्‍म होने का फल प्राप्‍त करता है।

Akshaya Tritiya 2019 Gold rate

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2019) सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त-

तारीख और दिनमुहुर्त शुरू होगामुहुर्त अंत होगा
7th May, 2019 मंगलवार3.18 PM6.11 PM
8th May, 2019 बुधवार6.11 AM2.17 PM

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2019) सोना का दर-

तारीख और दिन22-Carat / ग्राम (र)24-Carat / ग्राम (र)
7th May, 2019 मंगलवार2992.00/gram3170.00/gram
8th May, 2019 बुधवार3017.00/gram3239.00/gram

मगर बहुत से लोग इस दिन सोना महंगा होने की वजह से इसे नहीं खरीद नहीं पाते। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन सोने की जगह खरीदें ये चीजें

लक्ष्मी की चरण पादुका

Akshaya Tritiya 2019

यदि आप इस दिन सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो अपने घर में लक्ष्‍मी जी की चरण पादुका लाएं और उसकी नियमित पूजा अर्चना करें। इससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने पाएगी।

11 कौड़ियों का उपाय

Akshaya Tritiya 2019

इस दिन 11 कौड़ियों को खरीद कर किसी लाल कपड़े में बांध कर घर के मंदिर में रखें। इससे माता लक्ष्‍मी आकर्षित होंगी और घर में खूब धन बरसाएंगी।

इस वर्ष अक्षय तृतीया 7 मई 2019 (Akshaya Tritiya) को  है।

अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2019) पूजा का शुभ मुहूर्त-

अक्षय तृतीया, वैशाख के भारतीय महीने के तीसरे तिथि पर पड़ता है। खासतौर पर शुभ माना जाता है अगर यह दिन रोहिणी नक्षत्र के साथ पड़ता है।अक्षय तृतीया को हिंदुओं द्वारा सबसे पवित्र दिनों में से एक माना जाता है क्योंकि इस दिन सूर्य और चंद्रमा का तेज सर्वोच्च पर होता है।

अक्षय तृतीया महत्त्व

पारंपरिक रूप से यह तिथि भगवान विष्णु के छठे अवतार श्री परशुराम की जन्मतिथि होती है| इस तिथि के साथ पुराणों की अहम वृत्तांत जुड़े हुए हैं, जैसे –

सतयुग और त्रेतायुग का प्रारंभ

भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण और हयग्रीव का अवतरण

ब्रह्माजी के पुत्र अक्षय कुमार का आविर्भाव अर्थार्त उदीयमान

वेद व्यास एवं श्रीगणेश द्वारा महाभारत ग्रन्थ के लेखन का प्रारंभ

महाभारत के युद्ध का समापन

द्वापर युग का समापन

माँ गंगा का पृथ्वी में आगमन

भक्तों के लिए तीर्थस्थल श्री बद्रीनाथ के कपाट भी इसी तिथि से खोला जाता है।

अक्षय तृतीया की पूजा घर की सफाई और स्नान करने से शुरू होती है। इस दिन भक्तजन भगवान विष्णु की आराधना में विलीन होते हैं| स्त्रियाँ अपने और परिवार की समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं| ब्रह्म मुहूर्त में गंगा स्नान करके श्री विष्णुजी और माँ लक्ष्मी की प्रतिमा पर अक्षत चढ़ाना चाहिए| शांत चित्त से उनकी श्वेत कमल के पुष्प या श्वेत गुलाब, धुप-अगरबत्ती एवं चन्दन इत्यादि से पूजा अर्चना करनी चाहिए| नैवेद्य के रूप में जौ, गेंहू, या सत्तू, ककड़ी, चने की दाल आदि का चढ़ावा करें| इसी दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाएं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करें| साथ ही फल-फूल, बर्तन, वस्त्र, गौ, भूमि, जल से भरे घड़े, कुल्हड़, पंखे, खड़ाऊं, चावल, नमक, घी, खरबूजा, चीनी, साग, आदि दान करना पुण्यकारी माना जाता है|

विवरणतारीख और दिनमुहुर्त शुरू होगामुहुर्त अंत होगा
अक्षय तिथि7th May, 2019 मंगलवार3.17 AM
पूजा मुहूर्त7th May, 2019 मंगलवार6.11 AM12.35 PM
अक्षय तिथि8th May, 2019 बुधवार2.17AM

इन चीजों का करें दान

अक्षय तृतीया को अधिक फलदायी बनाने के लिये इस दिन अपने पितरों और पूर्वजों को खुशी प्रदान करने के लिये जल कलश, पंखा, छाता, सत्‍तू, ककड़ी, खरबूजा, शक्‍कर, घी आदि का दान ब्राह्मण को करना चाहिये।

Also Read