मंगल ग्रह के उपाय

मंगल ग्रह के अशुभ फल में सुधार हेतु उपाय करने हेतु मंगलवार का दिन और दोपहर का समय  सबसे उपयुक्त होता है। जिनका मंगल कुंडली मैं शुभ स्तिथि मैं नहीं है उन्हें मंगलवार के दिन व्रत करना चाहिए और गरीब व्यक्ति को भर पेट भोजन कराना चाहिए।

मंगल ग्रह के उपाय

  • हनुमान जी के पूजा और सेवा करे
  • मंगलवार के दिन शाम को हनुमान चालीसा का ११ बार पाठ करे
  • मंगलवार के दिन शाम को हनुमान जी के सामने सरसो के तेल का दिया जलाये
  • लाल रंग का बैल दान करना चाहिए।
  • लाल रंग का वस्त्र, सोना, तांबा, मसूर दाल, बताशा, मीठी रोटी का दान देना चाहिए।
  • मंगल से सम्बन्धित रत्न दान देने से भी पीड़ित मंगल के दुष्प्रभाव में कमी आती है।
  • लाल कपड़े में सौंफ बाँधकर अपने शयनकक्ष में रखनी चाहिए।
  • लाल वस्त्र मैं दो मुठ्ठी मसूर की दाल बाँधकर मंगलवार के दिन किसी भिखारी को दान करनी चाहिए।
  • मंगलवार के दिन हनुमानजी के चरण से सिन्दूर ले कर उसका टीका माथे पर लगाना चाहिए।
  • बंदरों को गुड़ और चने खिलाने चाहिए।
  • अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या वृक्ष लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
  • मंगल ग्रह के उपायके लिए मंगलवार का दिन, मंगल के नक्षत्र (मृगशिरा, चित्रा, धनिष्ठा) तथा मंगल की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
  • मंगल पीड़ित को कभी क्रोध नहीं करना चाहिए।
  • मंगल पीड़ित को काम मैं जल्दबाजी नहीं करना चाहिए

मंगल ग्रह के उपाय मंगलवार के दिन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ करना चाहिए तो मगल गृह के अशुभ फल से मुक्ति मिलती हैं

मंगलवार के टोटके

मंगल  कवच 

ऋणमोचन मंगल स्तोत्र

मंगल गायत्री मंत्र

मंगल मंत्र

Print Friendly, PDF & Email