हर व्यक्ति का प्रयास यही होता हैं घर मैं हमेशा बरकत बनी रहे. बरकत का मतलब होता है घर मैं हर तरीके से शांति और समृद्धि बने रहना | आज के युग की भागदौड़ भरी जिंदगी मैं आदमी के जीवन की सुख शांति ख़तम होती जा रही हैं| आज हम आपके के लिए लाये हैं घर मे बरकत के उपाय जो न केवल आप के जीवन मैं धन बढ़ाएंगे बल्कि सुख और शांति भी लाएंगे|
घर मे बरकत के उपाय
- घर मैं बरकत बढ़ाने के लिए घर को हमेशा साफ़ सुथरा रखे
- घर मैं बरकत बढ़ाने के घर की सभी स्त्रियों का पूरा सम्मान करे
- घर मैं बरकत बढ़ाने के घर मैं बिलकुल भी कलह और गाली गलौज न करे
- घर के ईशान कौण को साफ रखें।
- घर के ईशान कौण मैं रोज १ घी का दिया और अगरबत्ती प्रज्वल्लित करे
- बाथरूम को गिला न छोड़े और कोई भी नल टपकता न हो
- घर की तिजोरी आग्नये कौण्ड मैं रखे
- सूखे फूल माला घर मैं न रखे
- रोज सुबह शाम घर कपूर जलाये
- घर के ईशान कौण मैं गंगाजल रखे