गणेश चतुर्थी एक प्रमुख हिन्दू त्योहार है। गणेश चतुर्थी भारत के विभिन्न भागों में मनाई जाती है किन्तु महाराष्ट्र में बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है।हिन्दू धरम शास्त्रों के अनुसार के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन भगवान् गणेश का जन्म हुआ था।
मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी का उत्सव १० दिन तक मनाया जाता हैं और अनन्त चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था इसीलिए दोपहर का समय गणेश पूजा के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है।
गणेश चतुर्थी 2019
२वाँ
सितम्बर २०१९
(सोमवार)
(सोमवार)
गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त
मध्याह्न गणेश पूजा का समय = ११:१२ से १३:४१
अवधि = २ घण्टे २९ मिनट्स
२nd को, चन्द्रमा को नहीं देखने का समय = ०९:०० से २१:१३
अवधि = १२ घण्टे १३ मिनट्स
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ = २/सितम्बर/२०१९ को ०४:५६ बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त = ३/सितम्बर/२०१९ को ०१:५३ बजे
अवधि = २ घण्टे २९ मिनट्स
२nd को, चन्द्रमा को नहीं देखने का समय = ०९:०० से २१:१३
अवधि = १२ घण्टे १३ मिनट्स
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ = २/सितम्बर/२०१९ को ०४:५६ बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त = ३/सितम्बर/२०१९ को ०१:५३ बजे