गणेश चतुर्थी 2019

गणेश चतुर्थी एक प्रमुख हिन्दू त्योहार है। गणेश चतुर्थी भारत के विभिन्न भागों में मनाई जाती है किन्तु महाराष्ट्र में बहुत ही धूमधाम से मनाई जाती है।हिन्दू धरम शास्त्रों के अनुसार के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन भगवान् गणेश का जन्म हुआ था।

मान्यता है कि भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी का उत्सव १० दिन तक मनाया जाता हैं और अनन्त चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है। शास्त्रों के अनुसार भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था इसीलिए दोपहर का समय गणेश पूजा के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है।

गणेश चतुर्थी 2019

वाँ
सितम्बर २०१९
(सोमवार)

गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त

मध्याह्न गणेश पूजा का समय = ११:१२ से १३:४१
अवधि = २ घण्टे २९ मिनट्स
२nd को, चन्द्रमा को नहीं देखने का समय = ०९:०० से २१:१३
अवधि = १२ घण्टे १३ मिनट्स
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ = २/सितम्बर/२०१९ को ०४:५६ बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त = ३/सितम्बर/२०१९ को ०१:५३ बजे

गणेश चतुर्थी पूजा विधि

गणेश पूजन सामग्री

गणेश पूजन विधि

गणेश जी की आरती

गणपति अथर्वशीर्ष

गणेश मंत्र

गणेश कवचं

श्री गणेश पंचरत्न स्तोत्र

श्री गणेश चालीसा

Print Friendly, PDF & Email