वास्तु एवं ज्योतिष शास्त्र में काली मिर्च के कई फायदे हैं। आज हम आपको बता रहे है काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय जो आपको मालामाल कर सकते है।
काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय
जब आप किसी भी धन से सम्भदित कार्य के लिए जा रहे हैं तो अपने घर के मुख्य द्वार पर काली मिर्च रखें और उसी काली मिर्च पर अपना सीधा पैर रखकर घर से बाहर निकले। अब वो कार्य ख़तम करके ही घर वापस आये तो ही ये कालीमिर्च का टोटका काम करता है, अगर बिच मैं घर वापस आये तो टोटके का असर ख़तम हो जाता हैं। इस काली मिर्च के अचूक उपाय से आप आप मालामाल हो सकते हैं
काली मिर्च का दूसरा उपाय बहुत ही अचूक उपाय हैं अचानक धन प्राप्ति का, काली मिर्च के 5 पुष्ट दाने लें और किसी चौराहे या किसी सुनसान स्थान पर खड़े होकर उन्हें अपने सिर पर से 7 बार वार लें। इसके बाद चारों दिशाओं में 4 दाने फेंक दें। बचा हुआ पांचवां दाना ऊपर आसमान की ओर फेंक दें। यह कालीमिर्च का बहुत ही चमत्कारिक उपाय हैं जो आप पर धन की बारिश कर सकता हैं
काली मिर्च से धन प्राप्ति के अचूक उपाय मै सच्चे मन से विश्वास करे तभी वो सफल होगा.