ज्योतिष शास्त्र में अमावस्या को विशेष तिथि माना गया है। मान्यता है कि इस दिन किए गए टोटके विशेष फल प्रदान करते हैं। आपका भाग्य बदल देंगे अमावस्या के ये सरल टोटके। आप इनमें से किसी भी एक उपाय को कर अपने लिए सौभाग्य के द्वार खोल सकते हैं।
अमावस्या के दिन करने वाले उपाय/टोटके
- अमावस्या के दिन एक नीम्बू को सुबह से घर के मंदिर में साफ करके रख दें. इसके बाद इसे अपने सर से सात बार उतारकर, चार बराबर भागों में काट लें और रात के समय चौराहे पर जाकर, चारों दिशाओं में इसको फ़ेंक दें.
- अमावस्या के दिन आप मछलियों को आटे की गोलियां जरूर खिलायें.
- अमावस्या के दिन काली चींटियों को शकर मिला हुआ आटा खिलाएं।
- अमावस्या के दिन किसी अच्छे पंडित से अपने घर में शिवपूजन एवं हवन करवाना चाहिए।
- अमावस्या वाली रात्रि को 5 लाल फूल और 5 जलते हुए दीये बहती नदी के पानी में छोड़ें।
- अमावस्या को पीपल के वृक्ष की पूजा करें तथा पेड़ को जनेऊ व अन्य पूजन सामग्री अर्पित करें। इसके बाद भगवान विष्णु के मंत्र ॐ नमो भगवते वासुदेवाय का जप करें उसकी सात परिक्रमा करें।
- अमावस्या के दिन स्टील के लोटे में दूध, पानी, काले और सफ़ेद तिल एवं जौ मिला ले, पीपल की जड़ में अर्पित कर दे।
- अमावस्या के दिनअपने पूर्वजों के नाम पर किसी गाय, ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद भिखारी को भोजन दान करें।
- हर अमावस्या को किसी कुएं में अगर आप एक चम्मच दूध डालते रहते हैं तो इससे आपके जीवन में सभी दुःख खत्म होने लगते हैं.
- अमावस्या की रात को आप अगर आप काले कुत्ते को तेल की रोटी खिलाते हैं और वह कुत्ता उसी समय यह रोटी खा लेता है तो इससे आपके सभी दुश्मन उसी समय से शांत होना शुरू हो जाते हैं.
- भगवान विष्णु के मंदिर में पीला ध्वज लगवाएं। इस उपाय से विष्णुजी के साथ-साथ मां लक्ष्मी की भी कृपा प्राप्त होगी।
- अमावस्या के दिन सुबह शाम घर के मंदिर और तुलसी पर दिया अवश्य ही जलाएं इससे घर से कलह और दरिद्रता दूर रहती है ।
- अमावस्या के दिन शनि देव पर कड़वा तेल, काले उड़द, काले तिल, लोहा, काला कपड़ा और नीला पुष्प चढ़ाकर शनि का पौराणिक मंत्र “ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसंभुतं नमामि शनैश्चरम।” की एक माला का जाप करने से शनि का प्रकोप शांत होता है
- अमावस्या को गाय को पांच फल भी नियमपूर्वक खिलाने चाहिए
- अमावस्या के दिन भूल कर भी तुलसी के पत्ते या बिलव पत्र नहीं तोड़ने चाहिए।
अमावस्या के दिन करने वाले उपाय/टोटके
सोमवती अमावस्या के टोटके
सोमवती अमावस्या व्रत कथा
अमावस्या कब है
अमावस्या के दिन करने वाले उपाय/टोटके
साप्ताहिक टोने टोटके के उपाय (Click Below)
सोमवार के टोटके | Monday ke Achook Totke
मंगलवार के टोटके | Tuesday Totke
बुधवार के टोटके | Wednesday Totke
गुरुवार के टोटके | Thursday Totke
शुक्रवार के टोटके | Friday Totke
शनिवार के टोटके | Saturday ke Totke
रविवार के टोटके | Sunday Totke
अमावस्या के टोटके | Amavasya ke Totke
Use these Tone Totke ke Upay in Hindi to solve all your problems